.... Activities in Our Ashrama ....


आध्यात्मिक सेवाएँ
आध्यात्मिक सेवाएँ

चिकित्सकीय सेवाएँ
चिकित्सकीय सेवाएँ

शैक्षिक सेवाएँ
शैक्षिक सेवाएँ

पुस्तकालय सेवा
पुस्तकालय सेवा

पुस्तक-विक्रय विभाग
पुस्तक-विक्रय विभाग






Description:

SPIRITUAL ACTIVITY

Daily worship of Sri Ramakrishna, Prayers, Vedic chanting and Bhajans are performed in our Ashrama temple. Ramanama Sankirtanam is held after evening Arati on every Ekadashi days. Apart from that, on special occasions like Shivratri, Janmashtmi, Shraavan Somvar etc. sankirtans after evening arati are performed in the temple. On the birthdays of each direct disciple of Sri Ramakrishna, excerpts from the disciple’s life and teachings are read in the temple after evening arati. Regular discourses and expositions on scriptures and deliberations on allied topics are conducted by monks and lay eminent scholars.

Some of the special festivities performed are:

§  Mahashtami: Sri Durga Mahashtami is celebrated with due solemnity with special Puja of Holy Mother and a homa is conducted in the morning. Durga Suktam, Sri Sri Chandi, Mahishasuramardini Stotra and  various bhajans are sung. Many devotees gather to participate in these celebrations and have cooked prasad at noon.

§  Tithi Puja of the Holy Mother:The Tithi Puja (birthday) of the Holy Mother Sri Sarada Devi is celebrated annually with the Garbha Mandir beautifully decorated with flowers and garlands. Hymns on the Holy Mother mark the evening celebrations. Many devotees attend the puja and have cooked prasad in the afternoon.  In addition, poor people are served kichuri prasad in the premises of Ashrama.

§  Tithi Puja of Swami Vivekananda: The Tithi Puja (birthday) of Swami Vivekananda is celebrated every year with special puja, homa and bhajans. A talk on the life and teachings of Swamiji is delivered after the homa. After the talk devotees are served the Prasad.

§  Tithi Puja of Sri Ramakrishna: The Tithi Puja (birthday) of Bhagawan Sri Ramakrishna is celebrated every year with the Garbha Mandir beautifully decorated with flowers and garlands. Many devotees attend the puja and have cooked prasad in the afternoon.   In addition, poor people are served kichuri prasad in the Ashrama premises.

§  Spiritual Initiations: In the Ramakrishna Order, the unique tradition of direct spiritual initiation from the President or Vice-President Maharaj or some senior authorised Swami of the Order marks one's informal entry to spiritual life. You are required to have read sufficient literature of the Holy Trio, such as their life, teachings etc. before making enquiries for being initiated. Spiritual initiation usually takes place once or twice a year. Enquiries for the same may be made at the Ashrama office.

 §  Annual Functions: Every year on the occasion of Tithi Puja of Swami Vivekananda, many functions are organised. Student’s competitions are organised on various topics like eloquence, debate, recitations etc. Every year on this holy occasion of Swamiji’s tithi puja, a katha on Ramcharit-manas, Bhagwatam etc. is organised for several days. 




विवरण:

आध्यात्मिक

 आश्रम स्थित श्रीरामकृष्ण मन्दिर में प्रतिदिन श्रीरामकृष्ण देव की मंगल आरती, पूजा-अर्चना, प्रार्थना, वेदपाठ, सन्ध्या-आरती और भजन होते हैं । प्रत्येक एकादशी को सन्ध्या आरती के बाद रामनाम-संकीर्तन होता है । इसके अतिरिक्त शिवरात्रि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और श्रावण सोमवार आदि को संध्या आरती के बाद संकीर्तन गाया जाता है । श्रीरामकृष्ण देव के सभी अन्तरंग शिष्यों की जन्मतिथि पर मन्दिर में सन्ध्या आरती के बाद उनके जीवन और उपदेश पर व्याख्यान होते हैं । संन्यासियों और विद्वानों द्वारा शास्त्र-चर्चा की जाती है ।

श्रीदुर्गामहाष्टमी – श्रीदुर्गामहाष्टमी को मन्दिर में प्रात: मंगल आरती, महिषासुरर्मिदनी, अन्य स्तोत्र-पाठ, विशेष पूजा-हवन और विभिन्न भजन और प्रवचन होते हैं । हजारों भक्त इसमें भाग लेते हैं और सबको अन्न-प्रसाद दिया जाता है ।

श्रीरामकृष्ण देव, श्रीमाँ सारदा देवी और स्वामी विवेकानन्द के जन्मतिथि महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाते हैं । इस महोत्सव में श्रीरामकृष्ण देव, श्रीमाँ सारदा देवी और स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा को सुन्दर फूलों से सजाया जाता है । प्रात: मंगलारती, विशेष पूजा, स्तोत्र, भजन, हवन और प्रवचन होता है, जिसमें हजारों भक्त भाग लेते हैं । सबको अन्न प्रसाद दिया जाता है ।

मन्त्र-दीक्षा – आध्यात्मिक जीवन यापन करने वाले जिज्ञासुओं को रामकृष्ण संघ के महाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संघ के अन्य दीक्षागुरुओं द्वारा दीक्षा प्रदान की जाती है । इसके लिये श्रीरामकृष्ण देव, श्रीमाँ सारदा देवी और स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन और उपदेशों का अध्ययन आवश्यक है ।

वार्षिक महोत्सव – प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानन्द की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में जनवरी-फरवरी में वार्षिकोत्सव मनाया जाता है । इसमें छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर व्याख्यान, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद और पाठ-आवृत्ति आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन आश्रम के सत्संग भवन में किया जाता है । भक्तों के भक्तिवर्धन हेतु प्रतिवर्ष श्रीरामचरितमानस पर नौ-दिवसीय संगीतमय सरस व्याख्यान होता है, जिससे भक्त भाव-विभोर हो जाते हैं ।

युवा महोत्सव  – रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द आश्रम, रायपुर और पं. रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में प्रशासनिक भवन के सामने स्वामी विवेकानन्द जी की मूर्ति पर पुष्प-माल्यार्पण कर साधु-ब्रह्मचारी और छात्रों द्वारा वेद-पाठ होता है । उसके बाद प्रेक्षागृह में स्वामी विवेकानन्द के जीवन और संदेश पर संन्यासियों, कुलपति, कुलसचिव, अन्य वक्ताओं और विशेष छात्रों के व्याख्यान होते हैं । इसमें विश्वविद्यालयीय राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी नगरी इकाइयों के अनेक छात्र-छात्रायें भाग लेते हैं । सबको स्वामीजी की पुस्तकें भेंट दी जाती हैं ।

भक्त-सम्मेलन – विशेष अवसरों पर एकदिवसीय भक्त शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें भक्त दिनभर रहकर ध्यान, भजन, प्रवचन आदि से लाभान्वित होते हैं ।

युवा सम्मेलन – युवकों के आत्मविकास हेतु कभी-कभी युवा-अधिवेशन होता है, जिसमें विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्रायें प्रसिद्ध वक्ताओं से जीवन-निर्माण विषयक व्याख्यान सुनते हैं, जो उनके जीवन-विकास में सहायक होते हैं ।



Photos of the Activities








Description:

Vivekananda Charitable Polyclinic

Ramakrishna Mission, Raipur is a spiritual organization, serves with the motto of ‘shiv bhav se jiva seva’. Extending selfless service to the poor and needy people is one of our prime objectives. With this spirit of service, Ramakrishna Mission, Raipur has been rendering medical service right from its inception 1968, nay, much before than that, when it was not affiliated to Ramakrishna Mission, Belur Math. Every patient visiting the polyclinic is treated equally, without any discrimination of caste, creed or religion.

Our polyclinic is open to public, every mornings (except holidays) only from 8.00 am to 11.30 am. It has following diagnostic departments.

§  Dental/Eye/E.N.T./Skin and general disease Department

§  X-ray Department

§  Physiotherapy Unit with separate facility for gents and ladies

The needy patients are treated free of cost for medical examinations. They are also given some medicines free of charge from our medical store. About 40 experienced renowned doctors give their valuable service in our Charitable Polyclinic.

Homeopathy treatment is also provided by our polyclinic every evening 5 to 7 (except holidays). 




विवरण:

विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय

रामकृष्ण मिशन एक आध्यात्मिक संस्था है, जो 'शिवभाव से जीवसेवा', इस ध्येय-वाक्य द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सेवारत है । निर्धन और अल्प-संसाधन व्यक्तियों की ईश्वर-भाव से सेवा करना इसका एक मुख्य उद्देश्य है । इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर चिकित्सा-क्षेत्र में रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द आश्रम द्वारा एक धर्मार्थ चिकित्सालय सेवारत है । चिकित्सालय में प्रत्येक रोगी-नारायण को बिना किसी भेदभाव के चिकित्सकीय सेवा प्रदान की जाती है ।

चिकित्सालय प्रत्येक दिन (अवकाश के दिन छोड़कर) सुबह 8.00 से 11.30 बजे तक खुला रहता है । इसके अन्तर्गत निम्न चिकित्सकीय विभागों का समावेश है -

·        दन्त/नेत्र/कान-नाक-गला/त्वचा एवं अन्य रोग-निदान विभाग

·        एक्स-रे विभाग

·        फिजियोथेरेपी विभाग (पुरुष एवं महिलाओं के लिए पृथक् व्यवस्था)

निर्धन रोगियों की चिकित्सा एवं अन्य जाँच आदि नि:शुल्क की जाती है । औषध-वितरण विभाग से उन्हें कुछ नि:शुल्क दवाएँ दी जाती हैं । लगभग 40 निष्णात डॉक्टर इस धर्मार्थ चिकित्सालय में अपनी अमूल्य सेवा प्रदान करते हैं ।

होमियोपैथी चिकित्सा भी आश्रम में प्रतिदिन शाम 5 से 7 (अवकाश के दिन छोड़कर) उपलब्ध है । 



Photos of the Activities








Description:

EDUCATIONAL  ACTIVITY

Vivekananda Vidyarthi Bhavan

Poor students due to financial strain, often do not get opportunity to pursue their higher studies. So a free students Home (Vidyarthi Bhavan) has been established in the Ashrama to help them to continue their higher studies.

They are provided with free lodging, food, text books and other accessories. The students of different colleges like – engineering, science, commerce, art, etc. are admitted in our Vidyarthi Bhavan.

At present there are 25 students in our Vidyarthi Bhavan. To keep pace with latest technologies, we have also opened a computer lab for our Vidyarthi Bhavan students.

Free Coaching Centre

Many poor people live in neighbourhood of our Ashrama. There is no proper arrangement for the education of their children. Keeping this in mind, Ashrama has made arrangements from the 1990, to give free coaching to such students for class 5, 8 and 10. The classes (from July to December) are held from 6 pm to 8 pm in the Ashrama premises. Students are getting free coaching in science, mathematics and English. Ashrama has appointed experienced teachers for this coaching Centre.

Vivekananda Balak Sangha (Sunday classes for boys)

Ashrama also conducts a Balak Sangha on Sunday mornings, under which, the boys of 9 to 15 years age group are taught self-improvement, along with sports and games. At present, there are 25 boys are given training in Balak Sangha.




विवरण:

शैक्षिक सेवाएँ

विवेकानन्द विद्यार्थी भवन

आदिवासी और ग्रामीण अल्प-संसाधन मेधावी छात्रों के लिये आश्रम द्वारा एक नि:शुल्क छात्रावास संचालित होता है । इसमें छात्रों के आवास,  भोजन,  पाठ्यपुस्तकेंस्वास्थ्य सेवाएँ और अन्य आवश्यक सामग्रियाँ नि:शुल्क दी जाती हैं । अभी छात्रावास में २५ छात्र हैं । छात्रावास से छात्रों के लिए आधुनिक तकनीकि युक्त कम्प्यूटर लैब की भी व्यवस्था उपलब्ध है ।

नि:शुल्क कोचिंग सेन्टर

आश्रम के आसपास के निर्धन ५वीं, ८वीं और १०वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रतिदिन (जुलाई से दिसम्बर) शाम ६ से ८ बजे तक विज्ञान, गणित और अँगेजी की नि:शुल्क कोचिंग व्यवस्था योग्य शिक्षकों द्वारा उपलब्ध है ।

विवेकानन्द बालक संघ

आश्रम द्वारा प्रत्येक रविवार को ९ से १५ वर्ष के बच्चों के आत्मविकास हेतु आदर्श शिक्षा के साथ-साथ भजन, खेल और अन्य मनोरंजन की सुविधाएँ भी प्रदान की जाती हैं ।



Photos of the Activities








Description:

Vivekananda Memorial Library

Our library was started in 1963, the birth centenary year of Swami Vivekananda. The aim of this Library is to provide quality information and knowledge to common man and cater to the educational needs of lower and middle class section of the society. It provides a congenial atmosphere to its members and non-members to sit and read. Members can borrow books to take home. Non-members are allowed to sit and read books and magazines.

The library has got a collection of 61,046 books and 83 periodicals in the general section. It keeps books mainly on Philosophy, Religion and Spirituality, Literature, Culture and Ramakrishna movement in different languages to cater to the needs of different people. A good collection of Sanskrit classics are also available for research scholars. It also keeps text books on different branches of education for students.

LIBRARY TIMINGS:

9.00 am To 11.00 am

& 

4.00 pm To 7.00 pm

(Closed on: Tuesday and on special occasions)




विवरण:

विवेकानन्द शताब्दी स्मारक ग्रन्थालय

आश्रम स्थित ग्रन्थालय की स्थापना स्वामी विवेकानन्द के जन्म शताब्दी वर्ष 1963 में हुई थी । ग्रन्थालय का उद्देश्य सर्व-सामान्य नागरिकों का ज्ञानवर्धन और समाज के निम्न और अल्प-संसाधन व्यक्तियों की शिक्षा आपूर्ति करना है । ग्रन्थालय के सदस्य निश्चित अवधि के लिए पुस्तकें घर ले जा सकते हैं तथा जो सदस्य नहीं है वे भी यहाँ आकर पुस्तक अथवा पत्रिका आदि पढ़ सकते हैं ।

ग्रन्थालय में 61,046 पुस्तकों का संग्रह तथा 83 पत्रिकाओं का समावेश है । ग्रन्थालय में मुख्य रूप से दर्शन, धर्म, अध्यात्म, साहित्य तथा रामकृष्ण भावधारा से सम्बन्धित विभिन्न भाषाओं में पुस्तकें हैं । शोधार्थियों के लिए कुछ संस्कृत ग्रन्थों का भी संग्रह है । इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम विषयों पर भी पुस्तकें उपलब्ध हैं ।

ग्रन्थालय का समय :

सुबह : 9.00 से 11.00

शाम : 4.00 से 7.00

(मंगलवार एवं अन्य अवसरों पर अवकाश)



Photos of the Activities








Description:

Books on Ramakrishna-Vivekananda Literature in Hindi and English are available at our Book-sale section. Scriptures such as Upanishads, Gita, etc. and books on spiritual life, value education are also available. Religious articles such as photos, posters, CDs etc. are also available.

 Above books are also available at our Raipur and Bilaspur Railway Station’s book-stall.

 

Timings of Ashrama Book-sale section:

Mornings: 8.30 am to 11.30 am

Evenings: 4.00 pm to 7.00 pm

Holidays: Sundays and on special occasions.

 

To purchase books and other articles by post or online, please visit:

 

http://www.advaitaashrama.org.

http://www.chennaimath.org




विवरण:

आश्रम स्थित पुस्तक विक्रय विभाग में ­­­­­रामकृष्ण-विवेकानन्द-वेदान्त साहित्य हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है । उपनिषद, गीता आदि ग्रन्थों के अलावा अध्यात्म, आदर्श मूल्य-निष्ठ शिक्षण, बच्चों के लिए कहानियों आदि की पुस्तकें भी उपलब्ध हैं । इसके अतिरिक्त श्रीरामकृष्ण देव, श्रीमाँ सारदा देवी और स्वामी विवेकानन्द सम्बन्धित फोटो, पोस्टर, सी.डी आदि भी उपलब्ध हैं ।

उपरोक्त पुस्तकें हमारे रायपुर और बिलासपुर रेल्वे स्टेशनों के पुस्तक विक्रय विभाग से भी प्राप्त की जा सकती हैं ।

आश्रम स्थित पुस्तक विक्रय विभाग का समय :

सुबह : 8.30 से 11.30

शाम : 4.00 से 7.00

(रविवार एवं अन्य अवसरों पर अवकाश)

पुस्तक एवं फोटो आदि डाक अथवा आनलाईन मँगाने हेतु निम्न वेबसाईट पर जाएँ:

http://www.advaitaashrama.org.

http://www.chennaimath.org



Photos of the Activities