Description:
SPIRITUAL ACTIVITY
Daily worship of
Sri Ramakrishna, Prayers, Vedic chanting and Bhajans are performed in our
Ashrama temple. Ramanama Sankirtanam is held after evening Arati
on every Ekadashi days. Apart from that, on special occasions like Shivratri, Janmashtmi,
Shraavan Somvar etc. sankirtans after evening arati are performed in the temple.
On the birthdays of each direct disciple of Sri Ramakrishna, excerpts from the
disciple’s life and teachings are read in the temple after evening arati.
Regular discourses and expositions on scriptures and deliberations on allied
topics are conducted by monks and lay eminent scholars.
Some of the
special festivities performed are:
§
Mahashtami: Sri Durga
Mahashtami is celebrated with due solemnity with special Puja of Holy Mother
and a homa is conducted in the morning. Durga Suktam, Sri Sri Chandi,
Mahishasuramardini Stotra and various bhajans are sung. Many devotees
gather to participate in these celebrations and have cooked prasad at noon.
§ Tithi Puja of the Holy Mother:The Tithi Puja (birthday) of
the Holy Mother Sri Sarada Devi is celebrated annually with the Garbha Mandir
beautifully decorated with flowers and garlands. Hymns on the Holy Mother mark
the evening celebrations. Many devotees attend the puja and have
cooked prasad in the afternoon. In addition, poor people are served
kichuri prasad in the premises of Ashrama.
§ Tithi Puja of Swami
Vivekananda: The Tithi Puja
(birthday) of Swami Vivekananda is celebrated every year with special
puja, homa and bhajans. A talk on the life and teachings of Swamiji is
delivered after the homa. After the talk devotees are served the Prasad.
§ Tithi Puja of Sri
Ramakrishna: The Tithi Puja (birthday) of Bhagawan Sri Ramakrishna is
celebrated every year with the Garbha Mandir beautifully decorated with flowers
and garlands. Many devotees attend the puja and have cooked prasad in the
afternoon. In addition, poor people are served kichuri prasad in
the Ashrama premises.
§ Spiritual
Initiations: In the
Ramakrishna Order, the unique tradition of direct spiritual initiation from the
President or Vice-President Maharaj or some senior authorised Swami of the
Order marks one's informal entry to spiritual life. You are required to have
read sufficient literature of the Holy Trio, such as their life, teachings etc.
before making enquiries for being initiated. Spiritual initiation usually takes
place once or twice a year. Enquiries for the same may be made at the Ashrama
office.
§ Annual Functions: Every year on the occasion of
Tithi Puja of Swami Vivekananda, many functions are organised. Student’s
competitions are organised on various topics like eloquence, debate,
recitations etc. Every year on this holy occasion of Swamiji’s tithi puja, a katha
on Ramcharit-manas, Bhagwatam etc. is organised for several days.
विवरण:
आध्यात्मिक
आश्रम स्थित श्रीरामकृष्ण मन्दिर
में प्रतिदिन श्रीरामकृष्ण देव की मंगल आरती, पूजा-अर्चना, प्रार्थना, वेदपाठ, सन्ध्या-आरती और भजन होते हैं । प्रत्येक
एकादशी को सन्ध्या आरती के बाद रामनाम-संकीर्तन होता है । इसके अतिरिक्त शिवरात्रि,
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और श्रावण सोमवार आदि को संध्या आरती के बाद
संकीर्तन गाया जाता है । श्रीरामकृष्ण देव के सभी अन्तरंग शिष्यों की जन्मतिथि पर
मन्दिर में सन्ध्या आरती के बाद उनके जीवन और उपदेश पर व्याख्यान होते हैं ।
संन्यासियों और विद्वानों द्वारा शास्त्र-चर्चा की जाती है ।
श्रीदुर्गामहाष्टमी – श्रीदुर्गामहाष्टमी को मन्दिर में प्रात: मंगल आरती, महिषासुरर्मिदनी, अन्य स्तोत्र-पाठ,
विशेष पूजा-हवन और विभिन्न भजन और प्रवचन होते हैं । हजारों भक्त
इसमें भाग लेते हैं और सबको अन्न-प्रसाद दिया जाता है ।
श्रीरामकृष्ण देव, श्रीमाँ सारदा देवी और स्वामी विवेकानन्द के जन्मतिथि महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाते हैं । इस महोत्सव में
श्रीरामकृष्ण देव, श्रीमाँ सारदा देवी
और स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा को सुन्दर फूलों से सजाया जाता है । प्रात:
मंगलारती, विशेष पूजा, स्तोत्र,
भजन, हवन और प्रवचन होता है, जिसमें हजारों भक्त भाग लेते हैं । सबको अन्न प्रसाद दिया जाता है ।
मन्त्र-दीक्षा – आध्यात्मिक जीवन यापन करने वाले जिज्ञासुओं को रामकृष्ण संघ के
महाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और
संघ के अन्य दीक्षागुरुओं द्वारा दीक्षा प्रदान की जाती है । इसके लिये
श्रीरामकृष्ण देव, श्रीमाँ सारदा देवी और स्वामी विवेकानन्द
जी के जीवन और उपदेशों का अध्ययन आवश्यक है ।
वार्षिक महोत्सव – प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानन्द की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में जनवरी-फरवरी
में वार्षिकोत्सव मनाया जाता है । इसमें छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर व्याख्यान, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद और पाठ-आवृत्ति आदि प्रतियोगिताओं
का आयोजन आश्रम के सत्संग भवन में किया जाता है । भक्तों के भक्तिवर्धन हेतु
प्रतिवर्ष श्रीरामचरितमानस पर नौ-दिवसीय संगीतमय सरस व्याख्यान होता है, जिससे भक्त भाव-विभोर हो जाते हैं ।
युवा महोत्सव – रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द आश्रम, रायपुर और पं. रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में प्रशासनिक भवन
के सामने स्वामी विवेकानन्द जी की मूर्ति पर पुष्प-माल्यार्पण कर साधु-ब्रह्मचारी
और छात्रों द्वारा वेद-पाठ होता है । उसके बाद प्रेक्षागृह में स्वामी विवेकानन्द
के जीवन और संदेश पर संन्यासियों, कुलपति, कुलसचिव, अन्य वक्ताओं और विशेष छात्रों के
व्याख्यान होते हैं । इसमें विश्वविद्यालयीय राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी नगरी
इकाइयों के अनेक छात्र-छात्रायें भाग लेते हैं । सबको स्वामीजी की पुस्तकें भेंट दी
जाती हैं ।
भक्त-सम्मेलन – विशेष अवसरों पर एकदिवसीय भक्त शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें भक्त दिनभर रहकर ध्यान, भजन,
प्रवचन आदि से लाभान्वित होते हैं ।
युवा सम्मेलन – युवकों के आत्मविकास हेतु कभी-कभी युवा-अधिवेशन होता है, जिसमें विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्रायें प्रसिद्ध
वक्ताओं से जीवन-निर्माण विषयक व्याख्यान सुनते हैं, जो उनके
जीवन-विकास में सहायक होते हैं ।